बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को झटका, अहम खिलाड़ी हुआ बाहर !

 बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को झटका, अहम खिलाड़ी हुआ बाहर !



Rohit Sharma की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि 4 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी, यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. न्यूजीलैंड दौरे पर आराम लेने के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर वापसी कर रहे हैं. लेकिन बांग्लादेश दौरे पर KL Rahul के नहीं जाने की खबर सामने आई है. खबर यह है कि राहुल ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) से छुट्टियों की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर दिया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि केएल राहुल अपनी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी से शादी रचाने वाले हैं, जिस वजह से उन्होंने बोर्ड से छुट्टियों की मांग की है. रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल और आथिया शेट्टी जनवरी के पहले हफ्ते में शादी कर सकते हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और ये भी जानकारी नहीं है कि राहुल ने कब तक छुट्टियां मांगी है.


गौरतलब है कि बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया को जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है ऐसे में राहुल दोनों सीरीज मिस कर सकते हैं.

बांग्लादेश दौरे की बात करें तो केएल राहुल टेस्ट और वनडे दोनों टीमों का हिस्सा हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होगा. राहुल के जगह टीम मैनेजमेंट ने किसे स्क्वाड में शामिल किया है, इसकी जानकारी अभी नहीं है.

Comments

Popular posts from this blog

राशिद खान बने मुंबई इंडियंस की नई टीम के कप्तान, प्रमुख लीग में लेंगे हिस्सा

IND vs BAN Playing XI: इन खिलाड़ियों के दम पर वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया, अक्षर को मिल सकता है मौका

IPL-2023 में खेलेगा विराट कोहली की टीम का ये स्टार ऑलराउंडर? दोस्त की पार्टी में टूट गया था पैर