सनराइजर्स से विलियमसन की हुई छुट्टी, उमरान मलिक-समद की चांदी, मोईन पर फिर मेहरबान CSK
सनराइजर्स से विलियमसन की हुई छुट्टी, उमरान मलिक-समद की चांदी, मोईन पर फिर मेहरबान CSK
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सामने आ गई है. सभी फ्रेंचाइजी टीम ने अपने अपने चहेते खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखा है जबकि बाकी खिलाड़ियों को नीलामी में जाने के लिए रिलाज कर दिया है.
हैदराबाद सनराइजर्स ने अपने कप्तान केन विलियम्सन को रिलिज कर दिया है. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने भी अपने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलिज करने का फैसला किया. केकेआर ने सबसे ज्यादा 16 खिलाड़ी रिलिज किए हैं. इसके अलावा मुम्बई ने 13 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 खिलाड़ियों को रिलिज किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन खिलाड़ीः अब्दुल समद, एडन मारक्रम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वाशिंग्टन सुंदर, फजहल हक फारुखी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.
रिलिज खिलाड़ीः केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद.
पर्स मनीः हैदराबाद के पर्स में अब 42.25 करोड़ रूपये बचे हैं
चेन्नई सुपरकिंग्स
रिटेन खिलाड़ीः महेंद्र सिंह धौनी, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगेरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पशीराना, समरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्षाणा
रिलिज़ खिलाड़ीः ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन
पर्स मनीः चेन्नई सुपरकिंग्स के पर्स में अब 20.45 करोड़ रूपये बचे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन खिलाड़ीः श्रेयस अय्यर, रहमतुल्लाह गुरबाज, रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नितीश राणा, अनुकूल ठाकुर, वेंसटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, टीम साउदी, लोकी फुर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
रिलिज खिलाड़ीः पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, एरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रासिख सलाम, शेल्डन जैक्सन
पर्स मनीः केकेआर के पर्स में अब 7.05 करोड़ रूपये बचे हैं.
Comments
Post a Comment