राशिद खान बने मुंबई इंडियंस की नई टीम के कप्तान, प्रमुख लीग में लेंगे हिस्सा अगले साल 10 जनवरी से शुरू हो रही SA20 लीग के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की नई फ्रैंचाइज़ी टीम MI केपटाउन (MI Capetown) के कप्तान के रूप में अफगानिस्तान (Afghanistan) के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का चुनाव किया गया है। MI केपटाउन ने इस बड़ी खबर की जानकारी अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दी। राशिद खान को MI केपटाउन और किरोन पोलार्ड को MI अमीरात का कप्तान चुना गया है। हालांकि किरोन पोलार्ड के नाम पर औपचारिक घोषणा अब की गई है लेकिन राशिद खान के नाम पर मुहर लगना एक अहम खबर है। #Follow # share # comment MI केपटाउन के साथ मुंबई इंडियंस ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड और राशिद खान का फोटो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस की सभी टीमों के कप्तान इस प्रकार हैं। मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी ने इस विषय...
IND vs BAN Playing XI: इन खिलाड़ियों के दम पर वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया, अक्षर को मिल सकता है मौका नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी के फ्लॉप शो के कारण टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा वनडे मैच भी उसी मैदान पर खेला जाएगा और एक बार फिर टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी की चुनौती होगी। हालांकि इस मस्ट विन मैच में टीम इंडिया अतिरिक्त तैयारी के साथ उतरेगी और गलतियों से सबक लेते हुए बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी। गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव पहले वनडे मैच में शार्दू ठाकुर गेंदबाजी के दौरान थोड़ा संघर्ष करते नजर आए थे। उस दौरान उन्हें क्रैंप की समस्या से जूझते देखे गए थे। आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए टीम इंडिया उनको लेकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है। ओपनिंग में एक बार फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती है। रोहित पिछले मैच में अच्छी स्टार्ट के बाद आउट हो गए थे।...
बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को झटका, अहम खिलाड़ी हुआ बाहर ! Rohit Sharma की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि 4 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी, यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. न्यूजीलैंड दौरे पर आराम लेने के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर वापसी कर रहे हैं. लेकिन बांग्लादेश दौरे पर KL Rahul के नहीं जाने की खबर सामने आई है. खबर यह है कि राहुल ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) से छुट्टियों की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि केएल राहुल अपनी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी से शादी रचाने वाले हैं, जिस वजह से उन्होंने बोर्ड से छुट्टियों की मांग की है. रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल और आथिया शेट्टी जनवरी के पहले हफ्ते में शादी कर सकते हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और ये भी जानकारी नहीं है कि राहुल ने कब तक छुट्टियां ...
Comments
Post a Comment