IPL 2023 Teams Full Squad: IPL नीलामी के बाद कौन-सी टीम हुई मजबूत, देखें सभी 10 फ्रेंचाइजीज के फुल स्क्वॉड
IPL 2023 Teams Full Squad: IPL नीलामी के बाद कौन-सी टीम हुई मजबूत, देखें सभी 10 फ्रेंचाइजीज के फुल स्क्वॉड IPL 2023 नीलामी से पहले सभी 10 टीमों के पास 87 स्लॉट खाली थे. मगर ऑक्शन में 80 खिलाड़ी ही बिके हैं. इन पर सभी टीमों ने कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए. आईपीएल की 7 टीमों फुल हो गई हैं. उनकी स्क्वॉड में 25-25 खिलाड़ी पूरे हो गए हैं. जबकि KKR की टीम में 22, MI में 24 और पंजाब टीम में 22 खिलाड़ी ही हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में हुई. इस बार ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था. जबकि सभी 10 टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 87 का स्लॉट था. मगर नीलामी में 80 खिलाड़ी ही बिके हैं. इसमें 29 खिलाड़ी विदेशी रहे हैं. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों ने कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए. आईपीएल की 7 टीमों फुल हो गई हैं. उनकी स्क्वॉड में 25-25 खिलाड़ी पूरे हो गए हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में 22, मुंबई इंडियंस में 24 और पंजाब किंग्स की टीम में 22 खिलाड़ी ही हुए हैं. ऐसे में इन तीनों टीमो...